योगी सरकार के मंत्री ठा. रघुराज सिंह ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को कहा दलाल, स्वयं कराया अपने ऊपर हमला, नहीं मिलेगी सुरक्षा

0
IMG-20230701-WA0017.jpg

लखनऊ । पिछले दिनों चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हो गया था। उन पर हमला होने और सीएम योगी द्वारा फोन न करने के सवाल पर ठा. रघुराज सिंह ने कहा कि सीएम की बराबरी करने के लिए पहले उनको (चंद्रशेखर) खुद को ऐसा बनाना पड़ेगा या दर्शाना पड़ेगा और जो बहन मायावती कह चुकी हैं, यह (चंद्रशेखर) दलाल है। दलालों को सीएम फोन नहीं करेंगे और न वह करेंगे।

ऐसे दलाल स्वयं अपने ऊपर हमला कराकर सुरक्षा प्राप्त करना चाहते है। यह इन लोगों की आदत बन गई है। अपने को बड़ा नेता दर्शाना चाहते हैं। वह कितने बड़े नेता हैं। कितनी बार एमएलए, एमपी बनें। जाति फैक्टर के सवाल पर कहा, जाति का ठेका उसी (चंद्रशेखर) ने ले लिया है। दलालों के साथ हिंदू समाज नहीं है। यह दलाल कभी पैसा लेकर इधर बिक जाएंगे, कभी उधर। यह नेतागीरी नहीं कर रहे, बल्कि दलाली कर रहे हैं। यह समाज का भला नहीं कर रहे। केवल अपना पेट पालन कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share