सत्य व शक्ति के प्रतीक थे भगवान परशुराम, व्यापारी गगन बंसल ने पुष्प वर्षा कर किया भगवान परशुराम शोभायात्रा का स्वागत

0
FB_IMG_1682911290302.jpg

सत्य व शक्ति के प्रतीक थे भगवान परशुराम, व्यापारी गगन बंसल ने पुष्प वर्षा कर किया भगवान परशुराम शोभायात्रा का स्वागत

भगवानपुर । कस्बे में भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई । जगह-जगह श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत किया। व्यापारी गगन बंसल और शुभम बंसल ने द्वितीय शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कराई । उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने अपना पूरा जीवन सत्य के मार्ग पर चलने तथा अन्याय से लड़ने में व्यतीत कर दिया। धर्म की स्थापना, संस्कृति की रक्षा, दासत्व से मुक्ति तथा आर्य की स्थापना के लिए किए गए कार्य आज भी लोगों के लिए प्रासंगिक है। कहा कि भगवान परशुराम के लिए प्राणी मात्र का हित सर्वोपरि लक्ष्य था। न्याय का पक्षधर रहते हुए उन्होंने दीन दुखियों, शोषितों और पीड़ितों की निरन्तर सहायता व रक्षा की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share