एक लाख रुपये में बेचने के लिए बच्चे का अपहरण, पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

एक लाख रुपये में बेचने के लिए बच्चे का अपहरण, पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार । सिडकुल क्षेत्र से छह साल के बच्चे के अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक लाख रुपये में बच्चा खरीदने का सौदा तय हुआ था। अपहरणकर्ताओं को एडवांस मिली रकम भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नौ सितंबर की शाम सिडकुल की शिवम बिहार कॉलोनी रोशनाबाद से संदिग्ध परिस्थितियों में छह वर्ष का बच्चा गायब हो गया था। प्रकरण जब पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला अपहरण का निकला। पुलिस ने बच्चे के पिता सुभाष प्रजापति की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज किया था। पुलिस ने चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो एक युवक घर से कुछ दूरी पर स्थित ऑटो स्टैंड की तरफ बच्चे के पीछे-पीछे जाता दिखाई दे रहा था। कुछ दूरी पर जाकर बच्चे को अपहरण कर लिया। क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ करने पर संदिग्ध की पहचान शिवम विहार कॉलोनी रोशनाबाद निवासी रविंद्र के रूप में हुई। तलाश करने पर रविन्द्र के साथ एक व्यक्ति जनक के मौजूद मिलने पर पुलिस टीम ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो अपहरण के सारे राज खुल गए। दोनों आरोपी सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविंद्र पुत्र ब्रहम सिंह निवासी बामनौली थाना दोघाट जनपद बागपत, जनक सिंह पुत्र राजबीर सिंह निवासी नगवा थाना बुडाना जनपद मुजफ्फरनगर और शगुन पत्नी संजीव निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल ग्रीन सिटी निकट अशोक वाटिका को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share