भगवानपुर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया आयुष्मान भव: कार्यक्रम का शुभारंभ, बोले-भगवानपुर में जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज

भगवानपुर । सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज जल्द बनाया जाएगा। मंत्री ने लोगों से नौ नवंबर तक हर हाल में आयुष्मान कार्ड बनवाने की बात कही। सीएचसी में डाॅ धन सिंह रावत ने आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर तक 18 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। अभी तक केवल 10 लाख आयुष्मान कार्ड ही बनाए गए हैं। ऐसे में प्रत्येक गांव और शहर में शिविर लगाकर नौ नवंबर तक सभी लोगों के आयुष्मान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नौ नवंबर के बाद किसी भी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा। बताया कि मोबाइल ऐप से भी आयुष्मान कार्ड बनाये जा सकते हैं। इस मौके पर विधायक ममता राकेश, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, उपभोक्ता सहकारी संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल, अजय गोयल, मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, मनोज चौधरी, महामंत्री वैभव अग्रवाल, आशीष धीमान, सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, सीएचसी प्रभारी डाॅ. अभिमन्यु सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share