बीपीएल कार्ड समेत अनेक मुद्दों पर हरीश रावत ने दिया रुड़की तहसील में धरना, पूर्ति कार्यालय की तालाबंदी कर जताया विरोध

रुड़की । बीपीएल कार्ड न बनाए जाने, बिजली कनेक्शन काटने व गलत बिलों पर आर सी जारी करने व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों के समर्थन समेत विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जिले के कांग्रेस विधायको , कांग्रेस पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओ के साथ आज एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार हर गरीब किसान व मजदूर का शोषण कर रही है।उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय की सांकेतिक तालाबंदी की और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों का उत्पीड़न हो रहा है जो कि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की, रुड़की ग्रामीण कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ, विधायक ममता राकेश,फुरकान अहमद,वीरेंद्र जाती,रवि बहादुर, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन व रामयश सिंह,प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन, युवा कांग्रेस , भारतीय छात्र संगठन, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, अनु.जाति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस, इंटक, पूर्व सैनिक विभाग, सहकारिता विभाग, विधि प्रकोष्ठ एवं समस्त कांग्रेस जनों के साथ बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी मौजूद रही। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीपीएल कार्डो में नई यूनिट जोड़ने की अनुमति दी जाए। विकलांग वृद्ध गरीब और विधवाओं जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं उनके नए कार्ड बनवाए जाएं। जिन लोगों के कार्ड नवीनीकरण के नाम पर जमा कराए गए हैं उन कार्डों को वापस धारकों को दिया जाए और उनका देय सुविधाएं पिछली तिथि से दी जाए। उन्होंने मांग की कि गरीब और दलित लोगों को कांग्रेस सरकार के समय आवंटित भूखंडों के पट्टे निरस्त करने के आदेश को बदला जाए और उन पर जो बेदखली की करवाई है, उसको रोका जाए। उन्होंने कहा कि सरकार यदि उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह फिर दोबारा सड़कों पर उतर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। इस अवसर पर धरने में बैठने वालों में विरेन्द्र रावत, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,आदित्य राणा, गौरव चौधरी, राव आफाक, मोहम्मद अयाज, सचिन गुप्ता, यासिर अआराफ़ात, शेर मोहम्मद, सलीम खान, प्रवेश अहमद, सुधीर शांडिल्य, पंकज सैनी, मेलाराम प्रजापति, हंसराज सचदेवा, राकेश गौड़, गोपाल नारसन, रश्मि चौधरी, रितु कंडियाल,संजय शर्मा अरविंद प्रधान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share