भाजपा नेताओं ने किया डीजीएम का घेराव, जताई नाराजगी, अफसरों पर जनता को परेशान करने का लगाया आरोप

भाजपा नेताओं ने किया डीजीएम का घेराव, जताई नाराजगी, अफसरों पर जनता को परेशान करने का लगाया आरोप

रुड़की । भाजपा कार्यकर्ता श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बिजली कटौती किए जाने पर ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे। उन्होंने लगातार कटौती पर भी नाराजगी जताई। साथ ही अफसरों पर जनता को परेशान करने का आरोप लगाया। शहर के कई इलाकों में बुधवार सुबह से दोपहर तक बिजली कटौती की गई। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता अमित शर्मा के कार्यालय में पहुंचकर विरोध जताया। मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि किसी और दिन कटौती की जा सकती थी। जन्माष्टमी पर बिजली कटौती दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि त्योहार पर बिजली कटौती की रिपोर्ट देने वाले अधिकारी पर कारवाई की जाए। पार्षद प्रतिनिधि एवं ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री कुलदीप तोमर ने कहा कि लगातार बिजली कटौती से जनता परेशान है। इससे सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष झबरेड़ा ग्रामीण संजय कश्यप,पार्षद राकेश गर्ग, पार्षद अमित प्रजापति, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रवि कश्यप, मंडल मंत्री अवनीश त्यागी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रजत गौतम, कमल सैनी, तरुण शर्मा, सुशील पुंडीर, अनिल तोमर, दीपक चंचल आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share