राहुल गांधी का बड़ा हमला : ‘वोट चोरी’ पर उठाए गंभीर सवाल, चुनाव आयोग को घेरा

0
1758183365_rahul-gandhi-1.jpg

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी धांधली के आरोपों को और धार दी। उन्होंने दावा किया कि देशभर में मतदाताओं के नाम सुनियोजित तरीके से हटाए जा रहे हैं और यह काम किसी व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि केंद्रीकृत सॉफ्टवेयर के जरिए हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा, “सबसे पहले यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है। यह केवल एक और सबूत है कि किस तरह से चुनावों में धांधली की जा रही है।” उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया और वोट चोरी की।

अलंद का मामला : 6018 वोट हटाने की कोशिश

उन्होंने कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने के लिए 6,018 फर्जी आवेदन दाखिल किए गए। राहुल के अनुसार, यह आवेदन असली मतदाताओं ने नहीं किए थे, बल्कि एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑटोमैटिक तरीके से दर्ज कराए गए। इसके लिए कर्नाटक के बाहर के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया।

‘सॉफ्टवेयर से वोट चोरी’

राहुल ने कहा, “सीरियल नंबर देखिए… एक सॉफ्टवेयर मतदान केंद्र में पहला नाम चुन रहा है और उसका उपयोग वोट हटाने के लिए कर रहा है। यह सब बड़े पैमाने पर और केंद्रीकृत तरीके से किया गया है, न कि किसी स्थानीय कार्यकर्ता के स्तर पर।”

चुनाव आयोग पर सवाल

उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक सीआईडी ने फरवरी में इस मामले की एफआईआर दर्ज की थी और 25 सितंबर तक चुनाव आयोग को 18 बार पत्र लिखे, लेकिन आयोग ने कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। राहुल का कहना है कि यह इस बात का सबूत है कि आयोग दोषियों को बचा रहा है।

कई राज्यों में गड़बड़ी के आरोप

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ऐसी ही गड़बड़ियां महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी हुई हैं। महाराष्ट्र के राजुरा क्षेत्र में 6,815 मतदाता जोड़े गए। राहुल के मुताबिक, यह सब पिछले 10-15 साल से चल रहा है और लोकतंत्र को व्यवस्थित ढंग से हाईजैक किया जा रहा है।

लोकतंत्र बचाने की अपील

राहुल गांधी ने कहा, “भारत के लोग ही लोकतंत्र को बचा सकते हैं। संस्थाएं अपना काम नहीं कर रही हैं, इसलिए मुझे यह सब आपके सामने रखना पड़ रहा है। मेरा काम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना है, लेकिन मैं एक देशभक्त भारतीय के नाते सच सामने ला रहा हूं।”

कांग्रेस का ऐलान : ‘हाइड्रोजन बम’ अभी बाकी

इससे पहले पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर राहुल ने कहा था कि कांग्रेस जल्द ही वोट चोरी पर ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ेगी। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर भी लिखा “कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…” और इसके साथ पिछले संवाददाता सम्मेलन का वीडियो साझा किया। राहुल गांधी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ‘वोट चोरी’ और चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर राजनीतिक हलकों में नई बहस तेज हो गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share