स्वास्थ्य जांच शिविर: गोल्ड प्लस फैक्ट्री परिसर में लगाया गया शिविर, 1100 कर्मियों की हुई जांच

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ) 

National24x7 digital live tv news channel

www.national24x7.com

स्वास्थ्य जांच शिविर: गोल्ड प्लस फैक्ट्री परिसर में लगाया गया शिविर, 1100 कर्मियों की हुई जांच

हरिद्वार। लंढौरा की गोल्ड प्लस फैक्ट्री में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें एमबीबीएस एमडी पैथोलॉजी डा. नेहा त्यागी की दिल्ली से आई डाक्टरों की टीम ने गोल्ड प्लस में काम करने वालें 1100 से अधिक कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच शिविर में हीमोग्लोबिन परीक्षण, शुगर परीक्षण, ऊंचाई-वजन, रक्तचाप जांच, दवा वितरण जैसी कई सेवाएं प्रदान की गईं। वहीं ईसीजी, आंखों-दांतों की जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर और विभिन्न बीमारियों की जांच निशुल्क की गई। वायरल फीवर, टॉयफायड, डेंगू ,शुगर, उच्च रक्तचाप, दमा, आंखों की बीमारियों का उपचार व जागरूक किया गया। शनिवार को गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के महाप्रबंधक उत्तम अग्रवाल व डा. नेहा त्यागी नें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के एमडी सुरेश त्यागी ने बताया है की कंपनी में कार्य करने वालें सभी कर्मचारी गोल्ड प्लस परिवार का हिस्सा है। उन्होने कहां अपने गोल्ड प्लस परिवार के सभी सदस्यों सभी हितों के साथ साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी हमारा कर्तव्य है। उसी कर्तव्य निभाते हुऐ समय समय पर मैडिकल कैंप लगाकर उनकी जांच के साथ साथ उनका उपचार भी किया जा रहा है। डा.नेहा त्यागी ने बताया है कि आयोजित शिविर में सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। तथा उनको स्वास्थ्य बीमारियों को लेकर जागरूक भी किया गया। उन्होंने बताया है की दिल्ली से आये डाक्टरों की टीम ने कर्मचारियों की जांच की और उपचार किया। उन्होंने बताया की इस समय फैल रहे डेंगू बुखार से खुद व अपने परिवार को कैसे बचाएं। उन्होंने ने कर्मचारियों को जागरूक करते हुए बताया है कि अपने घरों में रखें फूलदानों गमलों ,कूलर, पुराने पड़े बर्तनों में पानी इकट्टा न होने दें। पूरी बांहों के कपड़े पहने एवं घरों व आसपास के क्षेत्र को साफ रखें। उन्होंने बताया आजकल की जीवन शैली व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुऐ हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रतिदिन प्रांत काल में सूर्य नमस्कार कर योग करने की सलाह दी। जिससे सभी लोग स्वास्थ्य बने रहे। डा.नेहा त्यागी नें बताया है कि कंपनी के कर्मचारी हमारा परिवार है। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया है कि करीब 11 सौ से अधिक कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई साथ ही उपचार भी किया गया। इस मौके पर डा. कांता त्यागी, डा.रविंद्र कुमार, डा.नृपेंद्र कुमार, डा.नफीसा प्रवीण, डा.मयंक कुमार, डा.अभिनव कुमार, डा.दीपिका कुमार, सुरेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share