हरिद्वार: रूट व्यवस्थाओं को परखने ग्राउण्ड जीरो पर पहुंचे जिलाधिकारी एवं एसएसपी, यात्रा मार्ग की सड़कों में दिख रही कमियों को परखा

हरिद्वार । आज हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर कांवड़ मेला 2023 का औपचारिक शुभारंभ करने के पश्चात जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल एवं एसएसपी अजय सिंह द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सड़क मार्गों का भ्रमण कर जमीनी हकीकत को जानने का प्रयास किया गया।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा यात्रा मार्ग पर पायी गई कमियों को जल्द से जल्द दूर करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा मार्ग पर सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी कांवड़िए को पेयजल, विश्राम, खाद्य सामग्री क्रय करने एवं शौच हेतु किसी भी प्रकार की समस्या न हो। यात्रा मार्ग पर रात्रीकाल हेतु लाइट का भी उचित एवं निर्बाध प्रबंध किया जाए। यात्रा मार्ग पर लगी दुकानों में वस्तुओं की स्पष्ट रेट लिस्ट लगी हो ताकी अनावश्यक विवाद से बचा जा सके। साथ ही साथ दुकानदारों का सत्यापन करना भी सुनिश्चित करें।
भ्रमण के दौरान काफिला सीसीआर से कैशव आश्रम, शंकराचार्य चौक, सिंहद्वार, आर्यनगर चौक, ऊंचा पुल, कोतवाली ज्वालापुर से जटवाड़ा पुल के रास्ते वाया नहर पटरी रानीपुर झाल, हाईवे होते हुए शांतरशाह, कोर कॉलेज मंगलौर, नारसन बॉर्डर व पुरकाजी पहुंचा। काफिले में जिलाधिकारी व एसएसपी हरिद्वार सहित कांवड़ मेला में नियुक्त पुलिस व पेरामिलिट्री फोर्सेज के ऑफिसर्स भी सम्मिलित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share