भारतीय स्टेट बैंक के 68 वें स्थापना दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 150 की हुई जांच

भारतीय स्टेट बैंक के 68 वें स्थापना दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 150 की हुई जांच

रुड़की । भारतीय स्टेट बैंक के 68 वें स्थापना दिवस पर सिविल लाइंस मुख्य शाखा में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 150 पेंशनरों का स्वास्थ्य की जांच की गई।

मुख्य प्रबंधक ज्योति रंजन मिश्रा ने वरिष्ठ पेंशनरों को शॉल देकर सम्मानित किया। स्टेट बैंक पेंशनर एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र शर्मा का भी स्वागत किया गया। मुख्य प्रबंधक ने वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के उप महासचिव विशाल गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, वीके गुप्ता, अश्वनी, एपी सिंह, वीएम मिश्रा, नरेंद्र मित्तल, विजय भूटानी, पीयूष शर्मा, नितिन गंभीर, अमनिश गुप्ता, अवतार सिंह, मुजम्मिल, रमेश, सुमित आभा, मोनिका, पायल आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share