तमंचे संग वीडियो वायरल करने पर युवक गिरफ्तार, देशी तमंचा और कारतूस दिखाकर दे रहा था बिना नाम लिए किसी को मारने की धमकी

0
IMG-20230615-WA0044.jpg

तमंचे संग वीडियो वायरल करने पर युवक गिरफ्तार, देशी तमंचा और कारतूस दिखाकर दे रहा था बिना नाम लिए किसी को मारने की धमकी

लक्सर । पिछले दिनों एक युवक ने अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। वीडियो में युवक बिना नाम लिए किसी को देशी तमंचा और कारतूस दिखाकर मारने की धमकी दे रहा था। बाद में युवक ने अपने वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक वीडियो काफी वायरल हो चुका था।

एसएसपी अजय सिंह के संज्ञान में मामला आया। उन्होंने लक्सर पुलिस को मामले में जांच के आदेश दिए। कोतवाल अमरजीत सिंह ने एसआई मनोज नौटियाल के साथ सिपाही पंचम प्रकाश व अजीत तोमर की टीम को युवक की पहचान का काम सौंपा था। टीम ने पहचान कर आरोपी शिवम उर्फ डीएम निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 12 बोर का तमंचा व चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह दहशत फैलाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा इस तरह के काम नहीं करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share