वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025: अमेरिका में उत्तराखंड के मुकेश पाल का दमदार प्रदर्शन, भारत को दिलाया रजत पदक

हल्द्वानी : अमेरिका के बर्मिंघम में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में भारत के लिए 6 जुलाई की रात (भारत समयानुसार) गौरवशाली रही। उत्तराखंड पुलिस के जांबाज़ जवान मुकेश पाल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया।
फाइनल मुकाबले में उन्होंने कड़ी टक्कर दी और स्वर्ण पदक से बेहद मामूली अंतर से चूक गए। हालांकि, उन्होंने शानदार संघर्ष के साथ रजत पदक जीतकर भारत और खासकर उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन कर दिया।
मुकेश पाल ने पदक जीतने के बाद भावुक होते हुए देशवासियों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मैं स्वर्ण पदक की उम्मीदें पूरी नहीं कर पाया, इसके लिए उत्तराखंड और पूरे देश से क्षमा चाहता हूं।” मगर जिस जज़्बे और मेहनत से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया, वह स्वयं एक मिसाल है।
सम्मान समारोह में बुलावा
देश के लिए और भी गर्व की बात यह है कि भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पदक जीतने वाले सभी विजेताओं को 18 जुलाई को नई दिल्ली में सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया है। यह आमंत्रण न केवल व्यक्तिगत सफलता का प्रमाण है, बल्कि ऑल इंडिया पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के गौरव का प्रतीक भी है।
घर वापसी और हल्द्वानी आगमन
मुकेश पाल ने जानकारी दी है कि वे 9 जुलाई को शताब्दी एक्सप्रेस से सुबह 11 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि ये पदक सिर्फ उनके नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष और उत्तराखंडवासियों के हैं।