कब होगा नूपुर वर्मा का हरिद्वार जिले से ट्रांसफर? एक साथ कई लोगों ने सीएम पोर्टल पर अपलोड की शिकायत

कब होगा नूपुर वर्मा का हरिद्वार जिले से ट्रांसफर? एक साथ कई लोगों ने सीएम पोर्टल पर अपलोड की शिकायत
रुड़की । लंबे समय तक नगर निगम रुड़की की आयुक्त रही और अब सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा का हरिद्वार जिले से इस बार भी तबादला होगा या नहीं। क्या यह हरिद्वार और देहरादून जिले में ही घूमते रहेगी। विधानसभा चुनाव से पहले तबादला हो भी गया था लेकिन नूपुर वर्मा ने नए तैनाती जिले में ज्वाइन तक नहीं किया और बीच में छुट्टी लेकर और फिर से हरिद्वार में ही अपना ट्रांसफर करा लिया।
अब यह समझ नहीं आ रहा है कि नूपुर वर्मा का क्या अपना निजी स्वार्थ है कि वह हरिद्वार जिला नहीं छोड़ना चाहती। हालांकि इस बारे में कुछ लोगों का कहना है कि नूपुर वर्मा नगर निगम रुड़की में लगातार अपना दखल बनाए हुए हैं । क्योंकि उनके कार्यकाल में यहां पर बहुत सारी गड़बड़ियां हुई है। इसलिए वह नहीं चाहती कि किसी दूर के जिले में उनकी पोस्टिंग हो जाए और रुड़की नगर निगम में उनका दखल बंद हो जाए।
रुड़की नगर निगम क्षेत्र के काफी लोगों का कहना है कि हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात होने के बाद भी यह रुड़की नगर निगम के सलेमपुर क्षेत्र स्थित अपने आवास से ही अप डाउन कर रही हैं। इससे सरकार को बड़ी क्षति हो रही है। क्योंकि अप डाउन में जितना भी तेल खर्च हो रहा है वह जनता का पैसा ही है।
यह बात पूरी तरह साफ है कि कोई भी अधिकारी अपनी जेब से तेल खर्च नहीं करता। सरकारी बिल बनते हैं या फिर अपने तरीके से वह इस पैसे को एडजेस्ट कराते हैं। कुछ लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत अपलोड की गई है। जिसमें कहा गया है कि नूपुर वर्मा करीब 5 साल से हरिद्वार जिले में जमीं हुई है। शिकायतकतार्ओं ने तो नूपुर वर्मा की नियुक्ति तक पर सवाल खड़े किए हैं उनका कहना है कि इनका मूल पता हरिद्वार जिले का रुड़की शहर है हालांकि बाद में उन्होंने अपना मूल पता मुजफ्फरनगर ट्रांसफर कराया है।
वह दूसरे प्रांत और जनपद के एड्रेस के आधार पर हरिद्वार जिले में ही अपनी पोस्टिंग बरकरार रख सके। गौरतलब है कि नूपुर वर्मा ने नगर आयुक्त रहते हुए रुड़की नगर निगम को अपने मनमाने ढंग से चलाया है । उनके कार्यकाल के दौरान आॅडिट रिपोर्ट पर भी तमाम सवाल खड़े किए गए हैं। जिनका जवाब अभी तक नगर निगम रुड़की के द्वारा नहीं दिया गया है यहां तक की ठेकेदारों के निर्माण कार्यों के भुगतान संबंधी पत्रावली पर भी नूपुर वर्मा के हस्ताक्षर न होने के कारण करोड़ों का भुगतान अभी तक अटका हुआ है।
पार्षदों के बीच गुटबंदी कराने तक के आरोप भी नूपुर वर्मा पर है। मेयर गौरव गोयल के खिलाफ भी नूपुर वर्मा के द्वारा रही तमाम फर्जी शिकायत कराई गई है। अभी वह उच्च अधिकारियों से मिलकर गौरव गोयल के खिलाफ उनके द्वारा विभिन्न लोगों से कराई गई शिकायत को सच साबित करने के प्रयास में लगी हैं । हालांकि उन्हें कामयाबी नहीं मिल पा रही है। अलबत्ता,उनके द्वारा नगर निगम रुड़की में अधिक रूचि लेना। वरिष्ठ नेताओं व उच्च अधिकारियों को भी अखरने लगा है। रुड़की के मेयर गौरव गोयल इस संबंध में पहले ही शिकायत कर चुके हैं।