उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से सुबह -शाम ठंड बढ़ गई

देहरादून । उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से सुबह -शाम ठंड बढ़ गई है। हालांकि, दिन के समय गर्मी के तेवर बरकरार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में 21 अक्टूबर को हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से मैदानी इलाकों में भी इसका असर दिखाई देगा और तापमान में गिरावट आ सकती है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं राजधानी देहरादून में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है और दिन में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share