राजधानी देहरादून में बदला मौसम, बारिश और ओलावृष्टि ने शहर को किया तर, गर्मी से राहत

 

देहरादून ।       शुक्रवार को चिलचिलाती गर्मी से कहर बरपाने के बाद शनिवार को मौसम देहरादून वासियों पर मेहरबान हो गया। शनिवार की सुबह अचानक मौसम बदला और बौछार होने लगी। वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में भी शनिवार को सुबह थोड़ी देर धूप खिलने के बाद बूंदा बांदी हुई। जिससे यहां ठंडक लौट आई। शनिवार को राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश के साथ ओले भी पड़े, जिससे गर्मी छू मंतर हो गई। लोगों ने राहत की सांस ली। गर्मी से निजात के लिए कहीं कहीं तो युवा बारिश में भीगते भी नजर आए। वहीं शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार दून में पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार एवं रविवार को दून में आंशिक बादल छाये रहेंगे। शाम के समय हल्की वर्षा हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।
गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने से बिजली चमकने व हल्की वर्षा हो सकती है। चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात हो सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share