गन्ने की बेहतर खेती कर अधिक लाभ अर्जित करने के तरीके बताए गए, गन्ना विकास विभाग लिब्बरहेडी द्वारा ग्राम लिब्बरहेडी में कृषक चौपाल का आयोजन

गन्ने की बेहतर खेती कर अधिक लाभ अर्जित करने के तरीके बताए गए, गन्ना विकास विभाग लिब्बरहेडी द्वारा ग्राम लिब्बरहेडी में कृषक चौपाल का आयोजन

मंगलौर । गन्ना विकास विभाग लिब्बरहेडी द्वारा ग्राम लिब्बरहेडी में एक कृषक चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रचार प्रसार प्रभारी शुभम सती, सहायक प्रचार प्रसार डॉ रीना नालियां, गन्ना विकास निरीक्षक अक्षय शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान गन्ने की बेहतर खेती कर अधिक लाभ अर्जित करने के तरीके बताए गए। साथ ही भूमि जांच करने पर भी जोर दिया गया। गत वर्ष में विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई शीघ्र प्रजातियों CO पंत 12221 व 12226 (मध्य देर से पकाने वाली) की किसानों द्वारा बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया रही तथा उक्त के बीज की मांग की गई।
साथ ही पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में निकाली गई प्रजातियां को पंत 18221(अगेती 18% चीनी व 810 कुं/है पैदावार) एवं को पंत 18222 (सामान्य 18.5% चीनी व 960 कु /है पैदावार)के बारे में भी किसानों को बताया गया। विभिन्न किसानों द्वारा अपने सुझाव साझा कर अपने सवाल पूछे गए जिसका समाधान विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। विभाग द्वारा रसायन के प्रयोग को कम कर प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा देने को कहा जिससे लागत में कमी आए और आय में वृद्धि हो। इस दौरान गन्ना पर्यवेक्षक जयगोपाल कुशवाहा एवं सर्कल पर्यवेक्षक योगेंद्र कुमार ही मौजूद रहे। मिल की ओर से केन मैनेजर जनवीर सिंह एवं सुपरवाइजर सुबोध कुमार प्रस्तुत रहे। कार्यक्रम के दौरान कृषक सोनू शर्मा सोनू चौधरी राकेश कुमार नीरज कुमार ऋषिपाल सिंह देवेंद्र सिंह विजय पाल आदि मौजूद रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share