चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न, छात्र-शिक्षकों ने किया उत्साहपूर्ण योगदान
 
                चिन्यालीसौड़: राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में यूथ रेड क्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा रोवर रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वावधान में वीरा फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से 30 अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए तथा रक्तदान किया।
एनएसएस स्वयंसेवकों और रोवर रेंजर्स के सदस्यों ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया। महाविद्यालय की रेड क्रॉस इकाई के प्रभारी एवं शिविर संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि वीरा फाउंडेशन देहरादून के श्री विनोद डोभाल, डॉ. आयुषि तथा उनकी टीम का बहुमूल्य सहयोग रहा। उन्होंने कहा, “यह शिविर न केवल रक्त की कमी को पूरा करेगा, बल्कि युवाओं में सेवा भावना को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनेगा।”
शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रभात द्विवेदी ने किया। उन्होंने वीरा फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “रक्तदान केवल सेवा नहीं, बल्कि जीवन बचाने का संकल्प है। यह पहल स्थानीय क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी।”
कार्यक्रम में डॉ. किशोर सिंह चौहान, डॉ. बृजेश चौहान, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. खुशपाल, डॉ. यशवंत सिंह, डॉ. सुगंधा वर्मा, डॉ. भूपेश चंद्र पंत, डॉ. निशि दुबे, डॉ. आराधना राठौर, डॉ. नेहा बिष्ट, डॉ. मंजू पांडे, डॉ. आलोक बिजल्वाण, डॉ. मनोज सिंह बिष्ट, डॉ. प्रभदीप सिंह, डॉ. राजेश राणा, स्वर्ण सिंह, मदन सिंह, रोशन लाल, होशियार सिंह, जय प्रकाश भट्ट, सुनील गैरोला, सुनील रमोला, नरेश रमोला, धनराज सिंह बिष्ट, श्रीमती हिमानी रमोला, श्रीमती विजय लक्ष्मी, रहे चंद्र सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 
                         
                       
                       
                      