भगवानपुर: दूषित पानी को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, बच्चों को स्कूल जाने के लिए करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

भगवानपुर: दूषित पानी को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, बच्चों को स्कूल जाने के लिए करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

भगवानपुर । भगवानपुर ब्लाक क्षेत्र के डाडा पट्टी गांव में पानी की निकासी बंद होने से घरों से निकलने वाला दूषित पानी को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है।
ग्राम प्रधान पति रोहिताश सैनी के नेतृत्व ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसमें प्रधान पति ने बताया कि घरों से निकलने वाले दूषित पानी को कुछ लोगों ने बंद कर दिया। पूर्व में यह पानी लोगों के खेतों में जा रहा था, जिससे खेती में नुकसान होने की वजह से किसान ने अपने खेत के किनारे पर दीवार बनाकर पानी बंद कर दिया । जिससे पानी गाव की मुख्य सड़क पर भर गया ओर लोगों को सड़क से गुजरने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने तक काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि मामले की शिकायत पहले भी कई बार उप जिलाधिकारी को की जा चुकी है। लेकिन मामला जस का तस हैं। धरने पर बैठे लोगों ने कार्रवाई न होने के कारण ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन करने वालो में रविंद्र सैनी, मेघराज सैनी, नाथीराम सैनी, बिलासीराम सैनी, गौतम सैनी, सतबीर कश्यप, श्याम सिंह सैनी, दिनेश कश्यप, पिंकी कश्यप, रमेश चंद, कंवरपाल सिंह, बाबूराम कश्यप, विमलेश सैनी, पुष्पा, संतरी ,कुसुम, सुदेश, सुमन, रेखा, गीता, मुन्नी देवी, आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share