बारिश का कहर, तपोवन में युवक बहा, मसूरी में पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त

0
landslide_at_sonu_bangla_between_shoghi_tara_devi_1661006097.webp.webp.webp

देहरादून : राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार-बृहस्पतिवार की रात मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। रायपुर क्षेत्र के तपोवन खाले में उफान के चलते एक युवक बह गया, जिसका शव बाद में नदी किनारे बरामद किया गया। वहीं, कालसी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण इछाड़ी डैम से लालढांग के बीच करीब 45 वाहन फंस गए, जिन्हें पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला।

तपोवन में युवक की मौत

बारिश के चलते रायपुर के लेन नंबर 7 निवासी अनिल रात लगभग आठ बजे तपोवन खाले में बह गए। पुलिस को सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नदी किनारे युवक का शव बरामद किया गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखा गया है।

रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ मार्ग पर भूस्खलन

तेज बारिश से रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ को जोड़ने वाले मार्ग पर भूस्खलन हुआ है। सड़क पर मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया। प्रशासन की ओर से बहाली कार्य तेजी से जारी है। वहीं मौसम विभाग ने पहले ही देहरादून समेत कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुआ।

देहरादून शहर में जलभराव की स्थिति

राजधानी देहरादून के प्रिंस चौक, मोहकमपुर सहित कई क्षेत्रों में भारी जलभराव देखने को मिला। रिस्पना और बिंदाल नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को रात में ही अलर्ट कर दिया गया। प्रशासन की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

मसूरी में पेड़ गिरा, वाहन क्षतिग्रस्त

मसूरी के धनोल्टी रोड पर ओल्ड टिहरी बस स्टैंड के पास तेज बारिश के बीच एक भारी भरकम बांझ का पेड़ सड़क पर गिर गया। इस हादसे में एक कार और एक स्कूटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर रास्ता साफ कराया।

वन दरोगा अभिषेक सजवाण ने बताया कि पेड़ बारिश के कारण गिरा। नगर पालिका सभासद विशाल खरोला ने बताया कि समय पर रेस्क्यू न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, देर शाम एक बार फिर शहर में तेज बारिश हुई, जिससे जगह-जगह मलबा और जलभराव की स्थिति बन गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share