उत्तरकाशी ब्रेकिंग : BJP ने चलाया अनुशासन का चाबुक, अंशिका जगूड़ी और पति महेश छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित

0
1753592997_nutan-savera-breaking.jpg

देहरादून/उत्तरकाशी। बीजेपी ने पंचायत चुनाव में पार्टी अनुशासन तोड़ने पर कड़ा रुख अपनाते हुए अंशिका जगूड़ी और उनके पति महेश जगूड़ी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए पार्टी अधिकृत प्रत्याशी दीपेंद्र कोहली के खिलाफ अंशिका जगूड़ी ने चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया था। इस दौरान उनके चुनाव अभियान में उनके पति महेश जगूड़ी भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे थे। पार्टी ने इसे अनुशासन का उल्लंघन माना।

 

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर जारी निष्कासन पत्र में प्रदेश महामंत्री (संगठन) राजेंद्र बिष्ट ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से लागू होगी और दोनों की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छह वर्षों के लिए समाप्त कर दी गई है।

बीजेपी की ओर से साफ संदेश दिया गया है कि संगठनात्मक अनुशासन भंग करने वालों के प्रति किसी भी स्तर पर नरमी नहीं बरती जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share