उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया जेई की लिखित परीक्षा का रिजल्ट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया जेई की लिखित परीक्षा का रिजल्ट

हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
आयोग की ओर से जेई-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 26 और 27 दिसंबर 2023 को किया गया था। आयोग की ओर से लिखित परीक्षा में सफल अभिलेख सत्यापन के लिए रिक्तियों के लगभग दो गुना अनुपात में अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। आयोग की ओर से सिविल इंजीनियरिंग के पदों पर अभिलेख सत्यापन के लिए 2043, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पदों पर 234, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पदों पर 184 और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के पदों पर 19 अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए रोल नंबर जारी किए गए हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अंतिम चयन प्रक्रिया के पश्चात आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share