Uttarakhand police transfer : SP ने किए बड़े फेरबदल, कई थाना प्रभारियों का तबादला

चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए विभिन्न थानों और चौकियों के प्रभारी निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। इस आदेश के तहत 10 पुलिस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। लंबे समय से कोतवाल विहीन चल रही टनकपुर कोतवाली को नया प्रभारी मिल गया है, वहीं अन्य कई अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है।

स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों की सूची

  1. चेतन रावतथाना लोहाघाट से प्रभारी निरीक्षक, थाना टनकपुर.
  2. सुरेन्द्र कोरंगाथाना टनकपुर से थानाध्यक्ष, थाना बनबसा.
  3. लक्ष्मण सिंह जग्वाणथानाध्यक्ष, थाना बनबसा से प्रभारी एसओजी.
  4. देवनाथ गोस्वामीथानाध्यक्ष, थाना पाटी से प्रभारी, थाना काली मंदिर.
  5. ओम प्रकाशप्रभारी चौकी बूम टनकपुर से थानाध्यक्ष, थाना पाटी.
  6. पूरण सिंह तोमरप्रभारी चौकी मनिहार गोठ, थाना टनकपुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक टनकपुर कोतवाली (अतिरिक्त प्रभार चौकी मनिहार गोठ).
  7. कैलाश जोशीप्रभारी साइबर सेल, टनकपुर से प्रभारी, थाना भैरव मंदिर.
  8. हिमानी गहतोड़ीथाना टनकपुर से प्रभारी चौकी, बूम टनकपुर.
  9. मनीष खत्रीप्रभारी एसओजी से पुलिस कार्यालय, चंपावत.
  10. सुरेन्द्र खड़ायतएएचटीयू बनबसा पुलिस से कार्यालय, चंपावत.

एसपी अजय गणपति ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी तत्काल अपने स्थानांतरण स्थल पर ज्वाइन करें और नए कार्यभार का जिम्मा संभालें। पुलिस प्रशासन के इस फेरबदल से जिले की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने की कोशिश की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share