Uttarakhand News : स्कूली छात्रों को लेकर जा रही वैन खाई में गिरी, मची चीख पुकार

0
pauuri-school-van-accident.jpg

पौड़ी गढ़वाल जिले में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। मासौ-भिताई-खंडाह मोटर मार्ग पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक निजी वैन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान वैन में चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में सात बच्चों सहित कुल नौ लोग घायल हो गए हैं।

हादसा दोपहर करीब ढाई बजे भिताई के पास हुआ। वैन भगत राम न्यू मॉडर्न नामक निजी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी। दुर्घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत घायल बच्चों को बाहर निकालकर अपने निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया।

प्रशासन के अनुसार, एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी सभी बच्चों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। वैन चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। पौड़ी कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि दो घायलों को एयरलिफ्ट कर देहरादून भेजने की तैयारी की जा रही है।

घायलों की पहचान विजय सिंह (35 वर्ष), पुत्र दयाल सिंह, और अनिल कुमार (42 वर्ष), पुत्र सोहनलाल, दोनों निवासी भिताई मल्ली, के रूप में हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share