Uttarakhand News : अवैध मदरसों पर बड़ा एक्शन, तीन मदरसे सील, अभियान जारी

0
banbhoolpura-madrsa-.jpg

हल्द्वानी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। कुमाऊं के प्रमुख शहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध मदरसों को सील कर दिया। जांच में इन मदरसों के अवैध रूप से संचालित होने की पुष्टि हुई थी। प्रशासन का यह अभियान अभी भी जारी है, और आगे भी कार्रवाई की संभावना है।

अपर जिलाधिकारी (ADM) विवेक राय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मदरसों को सील किया गया। एडीएम विवेक राय ने बताया कि सर्वे और जांच में पाया गया कि ये मदरसे बिना मान्यता के अवैध रूप से चल रहे थे। इसके अलावा, इनके खिलाफ कई गंभीर शिकायतें भी मिली थीं।

जांच में सामने आया कि इन मदरसों में बच्चों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी। शौचालयों की कमी, स्वच्छता का अभाव और सुरक्षा के लिए जरूरी सीसीटीवी कैमरे तक नहीं थे। कुछ मदरसे मस्जिदों के अंदर ही संचालित हो रहे थे, जो नियमों का उल्लंघन है। साथ ही, इनके पास मदरसा संचालन की कोई वैध मान्यता भी नहीं थी।

प्रशासन ने इस कार्रवाई को बेहद सावधानी और गंभीरता से अंजाम दिया। गौरतलब है कि 8 फरवरी 2024 को बनभूलपुरा में एक अवैध मदरसा ध्वस्त करने के दौरान हिंसा भड़क गई थी। उस घटना से सबक लेते हुए इस बार प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

इस कार्रवाई से बनभूलपुरा और आसपास के इलाकों में तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share