उत्तराखंड: नैनीताल जिला पंचायत सदस्य अपहरण मामला, होईकोर्ट की SSP को फटकार, पूछा कहां थी तुम्हारी फोर्स?

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए हंगामे का मामला अब हाईकोर्ट पहुँच गया है। बृहस्पतिवार को भारी बवाल और आरोप-प्रत्यारोप के बीच शुक्रवार तड़के 22 वोटों की गिनती निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में कराई गई थी। वोटों के परिणाम डबल लॉक लिफाफे में सुरक्षित रखे गए हैं।
इस मामले में 18 अगस्त को सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 19 अगस्त तक टाल दिया गया है। वहीं, चुनाव से लापता हुए पांचों सदस्य कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने 164 में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराते हुए कहा कि वे अपनी मर्जी से घूमने गए थे।
उधर, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के जूनियर वकील कामत ने अलग याचिका दाखिल कर रिपोलिंग की मांग की है, जिस पर अभी सुनवाई नहीं हुई है। हाईकोर्ट ने डीएम से काउंटिंग प्रक्रिया और कार्यवाही संबंधी रिपोर्ट शपथपत्र के रूप में तलब की है।
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने SSP नैनीताल को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि पुलिस बल कहां था और शहर में हिस्ट्रीशीटर क्या कर रहे थे।