उत्तराखंड : अगले 5 दिन हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

0
weather-report-pahad-samachar.jpg

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो चुका है और अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने 14 से 17 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है।

इसके अलावा शेष जिलों में भी तेज से अति तीव्र बारिश के दौर रह सकते हैं। कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश से भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदी-नालों में उफान की आशंका है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में रहने वालों को अलर्ट रहने और मौसम संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।

14 जुलाई 2025

नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना। अन्य जिलों में भी तेज बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी। कुछ स्थानों पर 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

15 जुलाई 2025

चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश के आसार। बाकी जिलों में भी गरज और बिजली के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर संभव।

16 जुलाई 2025

एक बार फिर चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर में भारी वर्षा की चेतावनी। अन्य जिलों में भी इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है।

17 जुलाई 2025

देहरादून और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना। पूरे राज्य में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share