उत्तराखंड: 10 लाख की स्मैक के साथ आईटीआई का छात्र गिरफ्तार, आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद भेज दिया गया जेल

उत्तराखंड: 10 लाख की स्मैक के साथ आईटीआई का छात्र गिरफ्तार, आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद भेज दिया गया जेल

हल्द्वानी । चोरगलिया थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 105 ग्राम स्मैक के साथ आईटीआई के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार को एसएसपी प्रह्लाद सिंह मीणा ने मामले का खुलासा किया। बताया कि गुरुवार रात चोरगलिया थाना पुलिस और एसओजी की टीम एमवीआर वन विभाग बैरियर के पास चेकिंग कर रही थी। इस बीच सितारगंज मुख्य मार्ग की तरफ से बाइक सवार एक युवक पुलिस को देखकर वापस भाग गया। एक युवक पैदल-पैदल हल्द्वानी की ओर आने लगा तो शक होने पर उसे रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अभय (19) पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम अमाऊं थाना खटीमा उधमसिंह नगर बताया। बताया कि वह आईटीआई का छात्र है। टीम ने उसकी तलाशी ली तो 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसने यह स्मैक अपने खटीमा निवासी दोस्त तुषार शर्मा से खरीदकर लाना बताया। बताया कि शुरुआत में उसने खटीमा क्षेत्र में स्मैक की तस्करी की। इसके बाद कमाई के लालच में हल्द्वानी के लोगों को भी इसे बेचन लगा। टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share