Uttarakhand Crime : शिक्षक की शर्मनाक करतूत, युवती से दुष्कर्म, पीड़िता ने निगला ज़हर

0
rap.jpg

विकासनगर : राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाला शिक्षक, जिससे ज्ञान की उम्मीद थी, अब वो कानून के शिकंजे में है। चकराता थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने बगीचे में काम करने आई युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने जब यह बात परिवार को बताई, तो उल्टा पंचायत और आरोपी की ओर से “समझौते” का दबाव आने लगा। दबाव इतना बढ़ा कि युवती ने जहर निगल लिया।

पीड़िता के भाई की तहरीर के मुताबिक, 10 अप्रैल की सुबह उनकी बहन को बगीचे में काम पर भेजा गया था। दोपहर में शिक्षक ने उसे पेड़ों की छांव में बैठने को कहा। तभी उसने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती की। इसके बाद धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता की मां को जब फोन पर यह सब बताया गया, तो घर बुलाकर घटना का पूरा खुलासा हुआ।

पीड़िता की सगाई बिस्सू पर्व पर तय थी। लेकिन, इज्ज़त और भय के बीच झूलती युवती ने 10 अप्रैल की रात ज़हरीला पदार्थ खा लिया। पहले स्थानीय अस्पताल, फिर देहरादून में इलाज हुआ। 12 अप्रैल को छुट्टी मिली। परिजनों का आरोप है कि आरोपी पक्ष पंचायत के जरिए उन्हें चुप कराने और जान से मारने की धमकियाँ दे रहा है।

सीओ विकासनगर बीएल शाह ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। जांच की ज़िम्मेदारी कालसी थाने की महिला उपनिरीक्षक को दी गई है। सोमवार को पीड़िता का मेडिकल और बयान दर्ज कराए जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share