Uttarakhand crime : जंगल में मिला नर कंकाल, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी : हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब जंगल के किनारे एक नर कंकाल बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि कुछ लोग जंगल में लकड़ी बीनने गए थे, तभी उनकी नजर नाले के अंदर पड़े कंकाल की खोपड़ी पर पड़ी। पास में ही बिखरी हुई हड्डियां और कुछ कपड़े भी मिले, जिससे पहचान की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर काठगोदाम पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। पुलिस के अनुसार, कंकाल वयस्क व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसकी सही पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। फिलहाल, आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है।
नशेड़ियों का अड्डा बना जंगल, अपराध की आशंका
जिस जंगल में यह नर कंकाल मिला है, वह क्षेत्र नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के लिए बदनाम है। यहां आए दिन नशे का सेवन करने वाले और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त लोग देखे जाते हैं। पुलिस को अंदेशा है कि मृतक उन्हीं में से कोई हो सकता है या फिर किसी वारदात का शिकार हुआ हो। हालांकि, डीएनए रिपोर्ट आने से पहले यह कहना मुश्किल है कि मामला हत्या का है या कोई दुर्घटना।
पुलिस जांच में जुटी, डीएनए रिपोर्ट से खुलेगा राज
काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि कंकाल के पास से मिले कपड़ों को सुरक्षित रख लिया गया है और डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा, क्षेत्र के सभी थानों और चौकियों से हाल ही में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जानकारी मांगी गई है, ताकि मृतक की पहचान हो सके।