उत्तराखंड: 40 कारतूस के साथ पकड़ा गया भाजपा विधायक का भाई, भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने की कार्रवाई

उत्तराखंड: 40 कारतूस के साथ पकड़ा गया भाजपा विधायक का भाई, भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने की कार्रवाई

चंपावत । भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने चेकिंग के दौरान रानीखेत विधायक के भाई सतीश नैनवाल को 7.65 एमएम के 40 कारतूस के साथ पकड़ा गया है। इस दौरान सतीश नैनवाल के साथ उनका ड्राइवर अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (47) भी मौजूद था।

जानकारी के मुताबिक सीमांत क्षेत्रों में अपराध को रोकने के लिए नेपाल से लगती सीमा चौकियों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एसएसबी की 57वीं वाहिनी के जवानों ने विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान जवानों ने भरात से नेपाल जा रहे दो व्यक्तियों को संदिग्ध गितिविधियों में देखा गया। जब रोककर उनके सामानों की जांच की गई तो उसमें अवैध सामानों के साथ 7.65 एमएम के अवैध 40 जिन्दा कारतूस पाए गए। पकड़ा गया आरोपित सतीश नैनवाल रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल का छोटा भाई है। जिसके बाद सामान को जब्त कर जवानों ने तत्काल दोनों व्यक्तियों को अपनी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने अपने नाम दिनेश चन्द्र शेर राम (47 वर्ष) निवासी अल्मोडा व सतीश नैनवाल पुत्र चन्द्र दत्त (40 वर्ष) निवासी नैनीताल बताया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद दोनों को बनबसा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मौके पर उप निरीक्षक आरती बुनकर, मुख्य आरक्षी संजीत सिंह बाली, आरक्षी राम सिंह नुवाद व महिला आरक्षी नेहा गुप्ता मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share