उत्तराखंड: दीपावली की रात बड़ा हादसा, टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से तीन लोगों की मौत

0
2448931-untitled-design-12.jpg

हल्द्वानी । दीपावली की रात हल्द्वानी में एक टेंट हाउस में बड़ा हादसा हो गया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। दरअसल हल्द्वानी में आनन्दपुरी नवावी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली की रात भीषण आग लग गई, जिसमें उसी टेंट हाउस के तीन कर्मचारी बुरी तरह आग में झुलस गए।

बताया जा रहा तीनों कर्मचारी गोदाम के अंदर ही सो रहे थे। आग से गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया, इसकी पुष्टि एसपी सिटी हरबंस सिंह ने की है।एसपी सिटी हरबंस सिंह के बताए अनुसार यह हादसा रात करीब 12:00 बजे के आसपास का है। तीनों शव बुरी तरह झुलसे हुए हैं, इसलिए उनकी पहचान करने में मुश्किल आ रही है। दमकल विभाग की करीब 22 गाड़ियो ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि यह टेंट हाउस पुष्पा हैड़िया हल्द्वानी के नाम पर पंजीकृत है। देखरेख उनके बेटे गिरीश चन्द्र हैड़िया करते हैं, इस टेंट हाउस में कुल 6 कर्मचारी काम करते थे। इनमें से सुमेत निवासी मोहम्मदी खीरी उत्तर प्रदेश, गुड्डू उर्फ लालता प्रसाद निवासी धखिया बुजुर्ग खीरी उत्तर प्रदेश एवं नीरज कुमार निवासी धखिया बुजुर्ग नीमगांव उत्तर प्रदेश इस समय मौके पर मौजूद हैं। टेंट हाउस के मुनीम खीम के अनुसार रविन्द्र कुमार (31)निवासी गांधीनगर मालधन चौड़ रामनगर और कृष्णा निवासी मालधन चौड़ रामनगर, रोहित पुरी (25)निवासी ग्राम मोहना गांव थाली नतोला धारी नैनीताल लापता हैं। उनको शक है कि गोदाम में आग लगाने के पीछे इन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share