Uttarakhand :महिला ने ट्रेन में दिया बच्ची को जन्म, ये बने देवदूत

हरिद्वार: हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया। यह घटना तब हुई जब महिला अपने माता-पिता और परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ से ऋषिकेश लौट रही थी।
चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा
परिवार के अनुसार, हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के दौरान महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन ट्रेन के चलने के कारण वे उतर नहीं पाए। ट्रेन के कुछ ही दूर जाने के बाद, महिला ने कोच में ही बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान महिला की माँ की सूझबूझ और अन्य सहयात्रियों की मदद से प्रसव सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ।
मां और बच्ची दोनों सुरक्षित
जैसे ही बच्ची का जन्म हुआ, ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को फोन कर इसकी सूचना दी। ट्रेन के अगले स्टेशन पर पहुंचते ही, एंबुलेंस टीम ने मां और नवजात बच्ची को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सालय के डॉक्टरों ने बताया कि मां और बच्ची दोनों पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
परिवार हरिद्वार रोड स्थित सर्वहारा नगर का निवासी है और वे किसी काम से अपने गांव आज़मगढ़ गए थे। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आपात स्थिति में समय पर मिली मदद जीवन बचा सकती है।