रुड़की में अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा, नगर आयुक्त और लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई

रुड़की में अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा, नगर आयुक्त और लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई

रुड़की । मच्छी चौक से रामपुर चुंगी की ओर जा रही सड़क पर 32 दुकानें बनी हैं। अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम की जमीन पर यह दुकानें बनाई गई हैं। निर्माण करने वाले कोर्ट में केस हार चुके हैं। उन्हें पहले ही दुकानें खाली कराने का पर्याप्त समय दिया जा चुका है। दो दिन पहले निगम ने दुकानों को सील कर दिया था। बुधवार को सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, एई प्रेम कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार पीतम सिंह दो जेसीबी के साथ अतिक्रमण तोड़ने पहुंचे। करीब 12 बजे नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। आते ही भीड़ ने उन्हें घेर लिया। निर्माण करने वालों का कहना था कि उनके पास बैनामा है। वह सारे टैक्स देते हैं। दुकानें ध्वस्त करने का विरोध शुरू कर दिया।

नगर आयुक्त ने निगम की संपत्ति होने के कारण कार्रवाई की बात कही। इस दौरान जेसीबी अतिक्रमण हटाने लगी तो भीड़ ने उसे रोक दिया। नगर आयुक्त और लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विवाद बढ़ने पर सीओ पल्लवी त्यागी, एसओ झबरेड़ा धमेंद्र राठी, एसओ कलियर जहांगीर अली फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने एक दिन की मोहलत देने को कहा लेकिन, नगर आयुक्त ने इससे इनकार कर दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share