मूर्ति चोरी को लेकर गंगनहर कोतवाली में हंगामा, भाजपाइयों ने नारेबाजी की तो पुलिस की नोकझोंक हुई

रुड़की । गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में गणेशपुर चौक के पास एक पीपल का पेड़ है। मंगलवार को वहां हनुमान मूर्ति स्थापित की गई थी। बुधवार को भाजपाई गंगनहर कोतवाली पहुंचे। उनका आरोप था कि रात को किसी ने मूर्ति उठा ली है। कोतवाली पहुंचे लोगों ने दावा किया कि नगर निगम से भी इसका प्रस्ताव पास हो गया था।
रातों-रात मूर्ति चोरी करने वालों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने मूर्ति स्थापित करने वालों के बारे में जानकारी देने को कहा। इस दौरान भाजपाइयों ने नारेबाजी की तो पुलिस की नोकझोंक भी हो गई। भाजपाइयों ने कहा कि मूर्ति को उसी स्थान पर स्थापित किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे। इंस्पेक्टर बीएल भारती ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।