सड़क निर्माण से पूर्व भूमिगत कार्य पूरा करा लिया जाए, क्योंकि बाद में सड़क को तोड़ने और खोदने से होती है राजस्व की हानि, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में की मांग

सड़क निर्माण से पूर्व भूमिगत कार्य पूरा करा लिया जाए, क्योंकि बाद में सड़क को तोड़ने और खोदने से होती है राजस्व की हानि, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में की मांग

रुड़की । रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में यह मांग की कि प्रदेश में सभी सड़कों के नवनिर्माण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व जितने भी सरकारी विभागों के भूमिगत कार्य होने हैं जैसे- सीवर लाइन,दूरसंचार लाइन, पाइप लाइन डालना आदि सड़क निर्माण से पूर्व ही करा लिया जाए। क्योंकि बाद में सड़क को तोड़ने और खोदने से राजस्व की हानि होती है। इसके साथ-साथ पब्लिक को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा विधायक प्रदीप बत्रा ने सदन से यह सवाल किया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड सेवा चयन आयोग देहरादून को विभिन्न विभागों से प्राप्त अधियाचन को आयोग में प्रेषित किए जाने से पूर्व इनमें होने वाली अर्हता रोस्टर प्रणाली पाठ्यक्रम अन्य सामग्री त्रुटियों को दूर करने एवं उनकी समीक्षा किए जाने के लिए शासन स्तर पर एक समिति का गठन किया जाए । कृषि कार्यों को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग एक, दो या तीन के कितने पद स्वीकृत हैं तथा स्वीकृत पदों के सापेक्ष वर्तमान में कितने सहायक कृषि अधिकारी वर्ग एक दो तीन कार्य थे एवं कितने पद रिक्त हैं यह प्रश्न तारांकित में किया गया। पेराई सत्र 2023-24 में प्रदेश के गन्ना किसानों को चीनी मिलों द्वारा कितना भुगतान किया गया एवं कितना भुगतान किया जाना अवशेष है यह भी तारांकित में किया। उन्होंने कहा कि किसानों का भुगतान समय से चीनी मिलों द्वारा किया जाना चाहिए। ताकि किसानों को और बेहतर उन्नत किस्म की फसलें उगाने में प्रोत्साहन मिले।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share