शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति मानकपुर आदमपुर के तत्वावधान में गर्मी से राहत के लिए राहगीरों को पिलाया शर्बत, इंद्र देव से की बारिश की प्रार्थना

0
IMG-20240609-WA0039.jpg

झबरेड़ा । रविवार को विधानसभा भगवानपुर के गांव मानकपुर आदमपुर में शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति के युवा शिव चौक पर इकट्ठा हुए और गर्मी से बचाव के लिए राह चलते लोगो को मीठा शर्बत पिलाया। भगवान इंद्र देव से बारिश करने के लिए प्रार्थना की। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से समूचा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है इसलिए जगह जगह सामाजिक संगठन स्टाल लगा कर लोगो को छबील पिला रहे हैं। इस अवसर पर चौ. अनुभव एडवोकेट, राहुल एडवोकेट, मोनू परमार,प्रवेश मुक़्क़द्दम,रुचिन परमार,मोहित परमार,शुभम परमार,पंकज परमार,पारस पंडित,रवि परमार, सचिन चौधरी,नितिन परमार,विशाल परमार,रामबीर सिंह,भुल्लन सिंह,दीपक आर्य,सचिन पाल, गौरव परमार,रितिक परमार,आयुष परमार आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share