गांवों में स्मार्ट मीटर किसी कीमत पर नहीं लगने देगा उकिमो: गुलशन रोड़, किसानों और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

रुड़की । किसानों और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना तहसील में शुरू हो गया। पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती किसानों का धरना जारी रहेगा। किसानों ने धरना प्रदर्शन के साथ ही नारेबाजी भी की। रुड़की तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ ने कहा विद्युत विभाग द्वारा अब क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। वह न लगाए जाएं। क्योंकि किसानों की फसलों के दाम एक वर्ष में मिलते हैं तो वह हर माह बिल कैसे देगा। उन्होंने कहा कि उकिमो गांवों में स्मार्ट मीटर किसी कीमत पर नहीं लगने देगा। वहीं उन्होंने कहा कि इकबालपुर मिल पर छह वर्षों से सौ करोड़ से अधिक बकाया है, जिसे जल्द दिलवाया जाए। वहीं रुड़की को हरिद्वार से जोड़ने वाला सोलानी नदी पुल के निर्माण की मांग किसानों ने की। उन्होंने कहा कि यह पुल डेढ़ वर्ष से बंद है। जिसके कारण स्कूल बसों और रोडवेज बसों को काफी लंबा घूमकर जाना पड़ता है और किसानों के गन्ने के वाहन भी यहां से नहीं जा पाते। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण जल्द होना चाहिए। ताकि बड़े वाहनों की आवाजाही में सुविधा मिल सके। वहीं लिब्बरहेड़ी में बंद किए गए पुल के स्थान पर नए पुल के निर्माण की मांग की। इसके साथ ही बड़ेडी राजपुताना में हाइवे पर कट से आगे लगाए गए बोर्ड को पहले लगाने की मांग की। जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नही होती तब तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर चौधरी सुरेंद्र नंबरदार, पवन त्यागी, संदीप, मोहम्मद आजम, मोहम्मद आकिल, चौधरी धर्मेंद्र सिंह, इरशाद, मुबारिक अली, सतबीर प्रधान, नरेंद्र सिंह, सरदार कुलविंदर सिंह, सरदार जनरल सिंह, अवतार सिंह, सत्यपाल सिंह, महिपाल सिंह, आरिफ, राहुल सैनी, विनोद कुमार, जोनी, समीर आलम, सरदार जोगिंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share