रुड़की के दो युवाओं ने जर्मनी डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में जीते पदक, 9 सितंबर को होगा दोनों का अभिनंदन
रुड़की । नगर के दो युवाओं ने जर्मनी में चल रही डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग वर्ग में रजत पदक हासिल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ रुड़की का नाम भी रोशन किया है।शौर्य सैनी ने एयर राइफल तथा अभिनव देशवाल ने एयर पिस्टल शूटिंग में यह रजत पदक जीतकर डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई।जर्मनी में चल रही डेफ शूटिंग चैंपियनशिप 28 अगस्त से आरंभ हुई थी और यह प्रतियोगिता आठ सितंबर तक चलेगी।नौ सितंबर को दोनों खिलाड़ी अपने नगर रुड़की वापस लौट आएंगे।दोनों खिलाड़ियों की इस शानदार कामयाबी को लेकर जहां उनके परिजनों में खुशी का माहौल है तो वहीं नगरवासी भी बेहद खुश है और नगरवासियों की दुआएं उनके साथ हैं।सभी को उन दोनों खिलाड़ियों से फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने की भी पूरी उम्मीद है।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल दोनों खिलाड़ियों के आवास पर पहुंचे,जहां उन्होंने उनके परिजनों को इस चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर बधाई दी तथा आगामी नौ सितंबर को रुड़की नगर निगम सभागार में इन दोनों खिलाड़ियों का नागरिक अभिनंदन किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया।नगरवासियों एवं गणमान्य जनों से नौ सितंबर को नगर निगम सभागार में नागरिक अभिनंदन में पहुंचने का आह्वान किया गया।इस अवसर पर शीलचंद सैनी,मनोज देशवाल,सुंदर पाल सैनी,अर्जुन सैनी,आशीष सैनी,पंकज सैनी,संजय सैनी,जितेंद्र सैनी,डा०रणबीर नागर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।