मामूली बात को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, चले धारदार हथियार, दोनों पक्षों ने कनखल थाने में दर्ज कराया मुकदमा
मामूली बात को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, चले धारदार हथियार, दोनों पक्षों ने कनखल थाने में दर्ज कराया मुकदमा
हरिद्वार । मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के गांव अजीतपुर निवासी रामशरण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 सितंबर की देर रात उसका परिवार घर में सो रहा था। आरोप है कि इसी दौरान आजाद, संदीप, वंश उर्फ छोटू, कर्ण, अनीता उसके घर घुस आए। उन्होंने परिवार के सदस्य मोहन, मणीकरण, आदी, मंजो देवी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमले में उसके एक हाथ की अंगुली टूट गई। उसके बेटे मोहन के सिर पर भी गंभीर चोट आई। दूसरे बेटे मणीकरण की आंख पर भी गंभीर चोट आने से उसे हॉयर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दूसरे पक्ष के आजाद पुत्र चेतराम ने आरोप लगाया कि राजेश, रामशरड, राजपाल, मुनू, जोनी, मंडीकर, रोहित, सोनू, सत्यम ने उसके साथ और पिता आजाद, माता अनीता देवी, छोटे भाई वंश को बुरी तरह पीटा। हमले में सभी को गंभीर चोट आई है। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।