प्रोडक्ट पर विश्वास , बिना फीस के बने आरलैक जे सी बेस्ट पैन रिलीफ आयल के ब्रांड अम्बेस्डर- एक्टर गिरीश थापर 

 

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)

National 24×7 digital live tv news channel

www.national24x7.com

Crime and political senior journalist

News channel WhatsApp no. 9897404750

https://www.facebook.com/national24x7offical

National 24×7 न्यूज़ चैनल को like, subscribe ,share और follow फॉलो करें 

प्रोडक्ट पर विश्वास , बिना फीस के बने आरलैक जे सी बेस्ट पैन रिलीफ आयल के ब्रांड अम्बेस्डर- एक्टर गिरीश थापर

चंडीगढ़ 5 अक्टूबर 2024: लंबे अर्से से घुटनो के दर्द से परेशान बॉलीवुड एक्टर गिरीश थापर को आरलैक

जे सी बेस्ट पैन रिलीफ आयल का इस्तेमाल करने से ,आराम मिलने के बाद , प्रोडक्ट से प्रभवित होकर , उन्होने सबको जागरूक करने का सोचा , ताकि शारीरिक दर्द की समस्या से सबको छुटकारा मिल सके |। इसी उद्देश्य पूर्ति हेतु उन्होंने आरलैक जे सी बेस्ट पैन रिलीफ आयल के, बिना फीस के, ब्रांड अम्बेस्डर बनने का फैसला लिया, इसलिए वे

आरलैक बायोटेक के ऑफिस पहुंचे , उन्होंने अनुभव साँझा करते हुए बताया की मैंने चंद महीनो से इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया और परिणाम अद्भुत आया । आज भी लाखो की संख्या में ऐसे लोग है जिनको महंगी दवा लेने से भी आराम नहीं मिल रहा । इसके अद्भुत परिणाम दैखने के बढ़ निश्चय किया की मैं मुफ्त में आरलैक बायोटेक कंपनी का ब्रांड अम्बेस्डर बन कर जन जन की सेवा में अपना कुछ योगदान दे सकूंगा।

आरलैक बायोटेक कंपनी द्वारा शनिवार को कंपनी के प्रबंधक निर्देशक उमेश कालरा ने शारीरिक दर्द को बाय बाय करने वाली दर्द निवारक जे सी बेस्ट पेन रिलीफ ऑयल और कैप्सूल का ब्रांड अम्बेसडर फिल्मी अभिनेता गिरीश थापर को धन्यवाद किया है। इस मौके पर उनके साथ एमएसएशियन एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर संजली सूरी भी मौजूद थी। अरलक के प्रबंधक निर्देशक उमेश कालरा ने कहा कि हमें इस बात पर गर्व महसूस करते हैं कि अभिनेता गिरीश थापर ने आरलैक जे सी बेस्ट पैन रिलीफ आयल इस्तेमाल करने के बाद बिना फीस के ब्रांड अम्बेस्डर बनना पसंद किया । आरलैकजे सी बेस्ट पेन रिलीफ ऑयल और कैप्सूल के बारे में जानकारी देते हुए कालरा ने बताया कि सभी तरह का जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, कंधे का दर्द, को दूर करता है| ये पूरी प्राकृतिक जड़ी-बूटियाँ से बना हैं जिसमे गूगल सत्वा , गंदुपरा , नीलगिरि तेल ,कपूर सत्वा और तिल तेल शामिल हैं ।

आरलैक बायोटेक कंपनी के एमडी उमेश कालरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की शुरुआत 2008 में हुई थी, कंपनी के पास फार्मास्यूटिकल्स, आयुर्वेद और न्यूट्रास्यूटिकल्स में 1500 से ज़्यादा उत्पाद हैं, पूरे भारत में 2000 से ज़्यादा वितरक हैं। उन्होंने बताया कि उत्पाद उच्चतम सुरक्षा मानकों को पूरा करता हैं और गुणवत्तापूर्ण पैकेजिंग के साथ आते हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी आयुर्वेद में अद्वितीय, अभिनव उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रही है, जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों के दर्द से राहत के लिए आरलैक जे सी बेस्ट तेल और लीवर और पाचन के लिए रेग्लिव सिरप को पूरे भारत से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।उन्होंने आश्वस्त किया कि एक बार जे सी सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक जोड़ों के दर्द से राहत तेल जरूर आज़माएं जो कि आपकी स्व-देखभाल दिनचर्या का आवश्यक हिस्सा बन जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह तकरीबन हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है | और आप इसको लेने के लिए डब्लू डब्लू डब्लू डॉट हेल्थबुफे डॉट कॉम पर जा सकते है और ये अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है

इस अवसर पर टेलीविजन व फ़िल्म अभिनेता गिरीश थापर जो कि लापतागंज, देवों के देव महादेव, चिड़ियाघर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, उत्तरण, सपने सुहाने लड़कपन के तथा अनेकों सीरियल्स और फ़िल्म भारत भाग्य विधाता, रेस 3, लीला एक पहेली, बंटी बबली पार्ट 2 जैसी अनेकों फिल्मों में भी काम कर चुके हैं ना कहा कि दर्द निवारक आयल बहुत ही लाभदायक है जिसे उन्होंने खुद आज़मा कर आराम पाया है। दर्द निवारण के यह लोगों के लिए दवा रामबाण साबित होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share