उत्तरकाशी: गंगोत्री व यमुनोत्री मार्ग बाधित, इन मार्गों पर यातायात सुचारू

0
IMG-20250904-WA0003.jpg

उत्तरकाशी जिले में लगातार बारिश के चलते गंगोत्री व यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर यातायात प्रभावित हो गया है।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नगुण, धरासू पुराने थाने के पास बाधित है। बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने का कार्य जारी है। वहीं, हर्षिल से धराली के बीच केवल 4X4 वाहनों की आवाजाही हो रही है, जबकि धराली से गंगोत्री तक मार्ग सुचारू है।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झर्जर गाड़, जंगलचट्टी, बनास, नारदचट्टी, सिलाई बैंड, कल्याणी हरेती, फेडी, गेवला, कुमराड़ा और महरगांव के पास मलबा आने से बाधित है। एनएच विभाग द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

इस बीच, बड़कोट-डामटा-विकासनगर, उत्तरकाशी-सुवाखोली-देहरादून तथा उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग यातायात हेतु खुले हुए हैं और कहीं से बंद होने की सूचना नहीं है। जिले मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share