पांच घंटे तक हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर यातायात रहा बाधित, निर्माणाधीन हाईवे किनारे बने गहरे गड्ढे में गिर कर चोटिल हुए कार्यवाहक एसओ

हरिद्वार । रात आए तूफान के चलते हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पांच घंटे तक बाधित रहा। बुधवार सुबह चार बजे के बाद यातायात बहाल हो सका। मंगलवार देर रात रसियाबड़ चौराहे के नजदीक हाइवे पर तेज आंधी तूफान के चलते यूकेलिप्टस का विशाल पेड़ गिर गया था।

देखते ही देखते हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइने लगने लगी। बारिश और तूफान और मोबाईल नेटवर्क कवरेज न होने के कारण वन विभाग और पुलिस प्रशासन से सम्पर्क नहीं हो सका। रात 11 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कार्यवाहक थाना प्रभारी शशि भूषण जोशी ने तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और कड़ी मशक्क्त के बाद पेड़ को काट कर हाईवे से हटाया। लगभग पांच घंटे बाद यातायात बहाल हो सका। कार्यवाहक थाना प्रभारी शशि भूषण जोशी निर्माणाधीन हाईवे किनारे बने गहरे गड्ढे में गिर कर चोटिल हो गए। जहां से उन्हे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share