बड़कोट के धराली गांव में बाघ की दहशत, घोड़े को बनाया शिकार

0
guldar-attack.jpg

बड़कोट : तहसील बड़कोट के राजगढ़ी-धराली क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार तड़के तेंदुए ने धराली गांव के ग्राम प्रधान जगवीर सिंह रावत की खच्चर को मार डाला।

स्थानीय लोगों के अनुसार, तेंदुआ धराली और डख्याट गांव के बीच कई बार घूमते हुए देखा गया है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने अपर यमुना वन प्रभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने और प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

इस मामले में अपर यमुना वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी रविंद्र पुंडीर ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही, प्रभावित परिवार को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share