बीकेटीसी सहायक अभियंता सहित तीन‌ कार्मिक सेवानिवृत्त

0
IMG-20250930-WA0229-251x334.jpg

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति में सहायक अभियंता सहित तीन कार्मिक सेवानिवृत्त

•बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने दी शुभकामनाIMG 20250930 WA0197

•श्री केदारनाथ धाम में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की उपस्थिति में सहायक अभियंता गिरीश देवली की सेवानिवृत्त पश्चात विदाई।

• श्री बदरीनाथ धाम से दफेदार एवं श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती की उपस्थिति में सहायक लक्ष्मण नेगी सेवानिवृत्त

श्री बदरीनाथ/ श्री केदारनाथ,/ ज्योर्तिमठ: 30 सितंबर। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) में कार्यरत सहायक अभियंता गिरीश देवली सहित दफेदार कुलानंद पंत तथा सहायक लक्ष्मण नेगी 60 वर्ष अधिवर्षता आयु पूरी करने के बाद आज सेवानिवृत्त हो गये
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने संदेश में सेवानिवृत्त कार्मिकों को शुभकामनाएं दी तथा उनके दीर्घ जीवन की कामना की है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री केदारनाथ धाम बीकेटीसी कार्यालय में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल की उपस्थिति में आयोजित विदाई समारोह में सहायक अभियंता गिरीश देवली को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।श्री केदारनाथ धाम का स्मृति चिन्ह, अभिनंदन पत्र भेंट कर विदाई दी गयी। इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी ने कहा कि सहायक अभियंता देवली ने मंदिर समिति हित में निष्ठापूर्वक कार्य किया विदाई समारोह में केदारनाथ धाम प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान सहित पुजारी बागेश लिंग,आदि मौजूद रहे ।

श्री बदरीनाथ धाम अतिथि सभागार में धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल एवं प्रभारी अधिकारी/मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान की उपस्थिति में आयोजित विदाई समारोह में दफेदार कुलानंद पंत को फूलमालाओं से सम्मानित कर स्मृति चिह्न भैंट किया गया। इस अवसर पर कुलानंद पंत के पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे।सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने कुलानंद पंत को बधाई दी।

विदाई समारोह में वेदपाठी रविंद्र भट्ट,सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने दफेदार का स्वागत किया।

श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ कार्यालय सभागार में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती की उपस्थिति में सेवानिवृत्त के अवसर पर आज सहायक लक्ष्मण सिंह नेगी को फूल-मालाएं तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी।उन्हे स्मृति चिन्ह, अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने सहायक लक्ष्मण नेगी को कुशल कार्मिक बताया विदाई समारोह में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share