शराब तस्करी के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई

0
IMG-20230629-WA0026.jpg

मंगलौर । शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।नारसन क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

उसके कब्जे से पुलिस ने 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरविंद निवासी ग्राम नारसन कलां बताया। अकबरपुर ढाढेकी गांव जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की। उसके कब्जे से पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपी ने अपना नाम सौरभ निवासी ग्राम अकबरपुर ढाढेकी बताया। नगर क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान मुंडलाना रोड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामकरण निवासी मोहल्ला खालसा बताया। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share