इस वर्ष की गन्ना आपूर्ति नीति किसानों के लिए बेहद लाभप्रद, गन्ना विकास परिषद रुड़की के गांव टकाभरी शेखवाला में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रुड़की । गन्ना किसान एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड काशीपुर के द्वारा गन्ना विकास परिषद रुड़की के ग्राम टकाभरी शेखवाला में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एस सी डी आई (डिप्टी) बी के चौधरी द्वारा किया गया । उनके द्वारा बताया गया कि आयुक्त महोदय द्वारा जारी इस वर्ष की गन्ना आपूर्ति नीति किसानो के लिए बेहद लाभप्रद है। विभाग ग्रामों में जाकर किसानों को वैज्ञानिक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । किसानों में वैज्ञानिक विधियो से खेती करने की विशेष रुझान दिखाई पड़ रहा है । जिसका प्रभाव उनकी अधिक आय के रूप में प्राप्त हो रहा है । उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक खेती समय की जरूरत है।

विशेष सचिव सुजयेश चंद्र नवानी द्वारा किसानों को समिति सदस्य बनने के बारे में जानकारी दी । वरिष्ठ वैज्ञानिक विनोद चौधरी द्वारा गन्ना में लगने वाले रोग कीट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वैज्ञानिक प्रमोद कुमार द्वारा गन्ना की नवीनतम प्रजातियां के सम्बन्ध में किसानो को अवगत कराया। सी डी आई अंगिरा सिंह ने किसानों को सह फसली खेती के लाभ एवं सह फसली खेती करने की वैज्ञानिक विधि को समझाया। गन्ना विकास निरीक्षक देव ज्योति रमोला द्वारा विभागीय योजनाओं के माध्यम से जागरूक किया गया।किसानों को प्रशिक्षक कपिल गुप्ता द्वारा संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी मनोज लंबा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह पंवार चंद्रपाल सरज्युली, विनोद कुमार देव ज्योति, अविनाश सिंह, राजीव कुमार पवार,महेंद्र , रमेश चंद्र, जयपाल, प्रदीप कुमार सैनी, महावीर सिंह राजवीर सिंह यशपाल सिंह धूम सिंह विजयपाल सतीश दीपक सैनी मुल्की राज, शिव , कुमार, मुकेश शुभम संदीप मांगेराम ऋषिपाल प्रवीण सुशील विजयपाल विजय सिंह टिंकू देवराज दिलशाद इंतजार, प्रीतम, मोहनलाल सुशील विजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share