फंगस, तना छेदक व कंक्रीट जैसे रोगों की चपेट में आ रही धान की फसल, रोग पर किसान ऐसे करें नियंत्रण

0
FB_IMG_1722676141720.jpg

भगवानपुर । क्षेत्र में धान की फसल फंगस व तना छेदक, कंक्रीट जैसे रोग की चपेट में आकार सूखकर नष्ट हो रही है। किसान इसके बचाव के लिए एंटी फंगस दवाई डाल रहे है। घाड क्षेत्र के निवादा, पलूनी, धीरमजरा, कलालहटी, मानकमजरा क्षेत्र में बासमती की फसल फंगस रोग की चपेट में आ गई है। शुरुआत में फसल की पत्तियां सूखती हैं। इसके बाद धीरे-धीरे पूरा पौधा ही सूखकर खराब हो रहा है। खेत में खड़ी फसल में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर यह रोग दिखाई दे रहा है। किसान फसल को बचाने के लिए कीटनाशक डाल रहे हैं। किसान सुरेश सैनी, ऋषिपाल, सागर चौहान, विशेष सैनी, विकास कुमार आदि ने कहा बताया कि कीटनाशक दवाएं डालकर भी रोग का प्रकोप रुक नहीं रहा है। छिड़काव के बावजूद फसल सूखकर खराब हो रही है। भगवानपुर कृषि यूनिट प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि तना छिड़क व फंगस का देखने को मिला है। जिसके लिए किसानों को फाईडो क्लोराइड एक बीघा में एक टकी मैं 40 एम एल मिलाकर छिड़काव करना व कार्टोज जड़ो में डालना की जानकारी दी गई। जिससे धान की फसल की पैदावार अच्छी होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share