भारतीय संस्कृति के वीरता का पूजक, शौर्य का उपासक हैं यह पर्व, भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को दी दशहरा पर्व की शुभकामनाएं

भगवानपुर । भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भारतीय संस्कृति के वीरता का पूजक, शौर्य का उपासक है। व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरे का उत्सव रखा गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के वक्त में यह बुराई पर अच्छाई की जीत का ही प्रतीक हैं. बुराई किसी भी रूप में हो सकती हैं जैसे क्रोध, असत्य, बैर,इर्षा, दुःख, आलस्य आदि. किसी भी आतंरिक बुराई को ख़त्म करना भी एक आत्म विजय हैं और हमें प्रति वर्ष अपने में से इस तरह की बुराई को खत्म कर विजय दशमी के दिन इसका जश्न मनाना चाहिये, जिससे एक दिन हम अपनी सभी इन्द्रियों पर राज कर सके।