हरिद्वार में गणेश चतुर्थी पर रहा उल्लास का माहौल, लोगों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से घरों में विघ्नहर्ता की मूर्ति स्थापित की

हरिद्वार । गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को शहर में उल्लास का माहौल रहा। लोगों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से घरों में विघ्नहर्ता की मूर्ति स्थापित की। गली-मोहल्लों में बड़े-बड़े पंडाल लगे दिखाई दिए। लोगों ने संकीर्तन और परिक्रमा कर घरों में भगवान गजानन की मूर्ति स्थापित की। भारतीय प्राच विद्या सोसाइटी कनखल हरिद्वार के प्रतीक मिश्रपुरी बताते हैं कि मान्यता है कि आज के दिन ही भगवान गणेश को देवताओं का आशीर्वाद मिला था, कि सबसे प्रथम उनकी पूजा होगी। उन्होंने अपने माता-पिता की परिक्रमा करके वरदान पाया था। आज के ही दिन से संसार में माता-पिता की पूजा प्रारंभ हुई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share