डेंगू से घबराने की नहीं, अवेयरनेस की जरूरत: ममता राकेश, आर. एन. आई. इंटर काॅलेज डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन
भगवानपुर । डेंगू की रोकथाम के लिए श्री मंहत इंद्रेश हास्पिटल की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डाक्टरों की टीम ने डेंगू बुखार के लक्षणों संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने शिविर में आए लोगों के टेस्ट और दवाईयां मुहैया कराई जिससे डेंगू की बिमारी से बच सके। रविवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश के निर्देश पर दिशा-निर्देशों पर आर. एन. आई. इंटर काॅलेज में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाक्टरों की टीम ने बताया कि रोकथाम तरीकों से ही इस डेंगू के बुखार से बचाव किया जा सकता है इसलिए लोग को इससे बचने के लिए अपने घरों के कुलरों, गमलों , फ्रिज में बर्फ जमाने वाली ट्रे को हफ्ते में एक बार जरूर साफ करना चाहिए। घरों एवं दफ्तरों में मच्छरों से बचने के लिए क्रीम एवं तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि डेंगू होने की सूरत में मरीज को घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि अवेयर होने की जरूरत है। डेंगू बुखार एडीज ऐजीपटी मच्छर के काटने से होता और यह साफी पानी में तैयार होता है। तेज बुखार, सिरदर्द, लगातार उल्टी आना इसके लक्षण है। इसके अलावा शरीर के किसी भी अंग में से खून निकल सकता है। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत सिविल अस्पताल में संपर्क करें और इलाज शुरू कराएं। इस मौके पर डाक्टर कंजन कांबोज, डाक्टर रेश्मा बिष्ट, साहिब खान, नेहा, डाक्टर पंकज, डाक्टर विनलेता कोठियाल, अमित कुमार, नवीन शरण, मांगेराम उर्फ नीटू, साहब सिंह, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।